विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में योजनाओं की दी जानकारी
सकट ,अलवर
सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीधोता व नाथलवाड़ा में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान राजगढ़ विकास अधिकारी समुद्र सिंह ने लोगों से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं में पीएम विश्वकर्मा एरिया, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, नैनी यूरिया उपयोग और मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी। वही शिविर के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत के संबंध में निर्धारित शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विकास अधिकारी समुद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम मीणा, राजपुर धमरेड मंडल के अध्यक्ष कमल जैन, संयोजक रामावतार शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी, मंडल महामंत्री राम अवतार शर्मा, नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, बीधोता सरपंच कमलेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार मीणा, पूजा गुर्जर, कनिष्ठ सहायक निर्मला मीणा, श्याम जोनेटा,चंद्र प्रकाश ठेकेदार, प्रेम सिंह राजपूत, सुल्तान सिंह राजपूत, मुरारी छीपा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट