आज बुधवार को भी भूड़ा पंचायत के ही पात्र जनाधार परिवारो को ही वितरण होगे स्मार्टफोन
रैणी मे मंगलवार को 130 स्मार्टफोन वितरण हुए भूड़ा पंचायत के पात्र जनाधार परिवारो को
रैणी (महेश चन्द मीना ) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मे मंगलवार को भूड़ा पंचायत के पात्र जनाधार परिवारो को स्मार्टफोन वितरण किए गए।
भूड़ा पंचायत के वार्ड पंच अशोक कुमार मीना ने मिडिया को बताया कि मंगलवार को 130 जनाधार परिवारो को स्मार्टफोन दिए गए है और बुधवार को भी भूड़ा पंचायत के ही पात्र परिवारो को दिए जायेंगे।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मे भीड खूब उमड रही है और महिलाओ को स्मार्ट फोन मिलने पर खुश नजर दिखाई देती है और गहलोत सरकार के गुण गान करती हुई घर जाती है। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच अशोक कुमार मीना के द्वारा दी गई है।वार्ड पंच मीना ने यह भी बताया कि पूरी पंचायत मे कुल 400 के लगभग स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे।