मास्टर भीमसिंह की 5 वीं पुण्य तिथि पर विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोटकासिम क्षेत्र की तिगांवा ग्राम पंचायत अंतर्गत गांव ठेटर बासना में मास्टर भीमसिंह की पांचवीं पुण्य तिथि के उपलक्ष में सोमवार को ठेटर बासना गांव के सरकारी विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। ठा.भीम सिंह मास्टर मेमोरियल समिति द्वारा उनकी पहली पुण्य तिथि पर आंखो का कैंप लगवाया गया। दूसरी पुण्य तिथि पर कोटकासिम तहसील के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
तीसरी पुण्य तिथि पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया तो वहीं चोथे वर्ष 1600 मीटर की रेस का आयोजन करवाया गया। इसी कड़ी में सोमवार को उनकी पांचवीं पुण्य तिथि पर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग,एक स्पीच स्टैंड,विद्यालय को 5 सीमेंटेड बेंच,एक साउंड सिस्टम भेंट किया गया। साथ ही प्रतिभाशाली लोगों सहित कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय को एक गोदरेज की अलमारी भी भेंट की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही कोटकासिम प्रधान डॉ.विनोदकुमारी सांगवान ने मास्टर भीम सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे प्रधान पद के कार्यकाल में शिक्षा हेतु जो भी मांग की गई है उसे मैंने पूरा किया है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इसके साथ ही प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना दुबारा से चालू कर दी है जो कर्मचारियों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है।
आपको बता दें स्वर्गीय भीमसिह मास्टर को क्षेत्र का बच्चा बच्चा जानता है कि वो सादा,सरल स्वभाव वाले एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी व अच्छे शिक्षक होने के साथ साथ ही एक अच्छे समाजसेवी व्यक्ति थे। उनके पुत्र शेरसिंह तंवर तिंगावा के सरपंच भी रह चुके हैं वहीं वर्तमान तिगावा सरपंच भी उनके पोते संदीप तंवर ही हैं। कार्यक्रम के दौरान कोटकासिम प्रधान डॉ.विनोद कुमारी सांगवान, करनी सेना नीमराना के अध्यक्ष चन्द्रशेखर, सरपंच संघ अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, नांगल सालीया सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार, रूपचंद मास्टर मांघा का माजरा, जकोपुर सरपंच प्रतिनिधि राजू, तिगावा सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य सहित पूर्व सरपंच शेरसिंह तंवर, तिंगावां के वर्तमान सरपंच संदीप तंवर, राजबीर, धर्मवीर मास्टर सहित विद्यालय स्टाफ के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राजबीर मास्टर ने किया।