किसानों एवं आमजन की बैंकिंग की समस्याओं को लेकर के प्रधान ली बैंक प्रबंधकों की बैठक
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से किसानों एवं आम जन को बैंकिंग के संबंध में हमेशा एवं जानकारी के अभाव में कई प्रकार की दिक्कत तो का सामना करना पड़ा था जिस पर आम जनमानस द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची से अवगत कराया। प्रधान देवीलाल नंगा जी द्वारा हमेशा पर संज्ञा लेते हुए भिंडर ब्लॉक से अलग होने के बाद वल्लभनगर ब्लॉक की बैंकिंग की पहली बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया।
बैठक में किसानों अमान जन के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया वही किसानों की केसीसी, फसल बीमा योजना का मुआवजा , गृह लोन एवं निजी लोन में आ रही समस्याओं, सहित कई मुद्दों पर क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों को तुरंत समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
लंबे समय से ग्रामीणों की थी मांग - पिछले कई लंबे समय से क्षेत्रवासियों एवं आम जन को बैंकिंग से संबंधित कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वही उनका आरोप था कि बैंकिंग से जुड़े हुए प्रभावशाली व्यक्तियों को लोन मिल जाता है , लेकिन पहुंच नहीं रखने वाले और अप्रभावशाली व्यक्तियों को लोन लेने मैं कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
लोगो द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों को बैंकिंग से जुड़े व्यक्तियों की शिकायतें मिल रही थी कि अप्रभावशाली व्यक्तियों की फाइलें अटक जाती है। उन्हे बार-बार बैंकों में बुलाकर परेशान किया जाता है और लोन नहीं मिलता है। इसको लेकर के सोमवार को आयोजित बैठक में क्षेत्र के समस्त बैंक प्रबधको को समस्या निस्तारण की मांग की।