विकसित भारत संकल्प यात्रा,फोलोअप शिविर शुक्रवार से
भरतपुर, 11 जनवरी। नगर निगम एवं जिला प्रसाशन के सहयोग से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप शिविरों का आयोजन शुक्रवार से किया जायेगा।
आयुक्त भावना शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम अम्बेडकर संविधान पार्क व वी.पी.एस. पार्क में, 13 जनवरी को सेवर हेलक तिराहा पार्क व सब्जी मण्डी ट्रांसपोर्ट नगर में एवं 15 जनवरी को रेलवे स्टेशन व नेहरू पार्क में आयोजित किया जावेगा। शिविरों में स्ट्रीट वैण्डर्स विक्रय प्रमाण-पत्र बनाया जाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वैण्डर्स को 10,000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। साथ ही उज्जवला योजना, पीएम विष्वकर्मा आदि योजनाओं से शेष रहे लाभार्थियों का पंजीयन किया जायेगा।
स्ट्रीट वैण्डर्स प्रमाण-पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
1. एस.एस.ओ. आई.डी.
2. जनाधार कार्ड
3. जनाधार कार्ड से लिंक मोबाईल नं0
4. बैंक पास बुक
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेतु आवष्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नं0
3. स्ट्रीट वैण्डर्स विक्रय प्रमाण-पत्र
4. बैंक पासबुक