हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग आग ने मचाई तबाही
हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने के चलते पहाड़ी पर ग्रामीणों की इंधन लकड़ियों में आग लग गई आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोगों में हड़कंप मच गया
कामां भरतपुर
कामां थाना क्षेत्र के गांव उदाका के पास स्थित गांव नगला कुलवाना में अचानक शुक्रवार दोपहर बाद हाईटेंशन लाइन का तार टूट जाने के चलते पहाड़ी पर ग्रामीणों की इंधन लकड़ियों में आग लग गई आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत प्रभाव से दमकल गाड़ी को सूचना दी गई जहां दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग का विकराल रूप इतना था कि आसपास में बने घरों तक आग पहुंच गई जहां लोगों ने घरों से सामान निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया।
कामां नगरपालिका के दमकल गाड़ी प्रभारी जसराम गुर्जर एवं उदाका गांव निवासी इंसाफ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गांव नगला कुलवाना की पहाड़ी पर गिर गया जहां ग्रामीणों ने ईंधन लकड़ियां रख रखी थी जिनमें आग लग गई आग ने अपना अचानक विकराल रूप ले लिया। विकराल रूप के चलते आग पूरी पहाड़ी पर फैल गई वही पहाड़ी के आसपास बने घरों तक भी आग पहुंचने लगी आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई जहां लोगों ने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया वहीं आसपास के गांव के लोग ट्रैक्टर और टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गए। आग के बढ़ते हुए विकराल रूप को देखकर डीग और नगर की दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया जहां सभी ग्रामीणों और दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका
कामां हरिओम मीना की रिपोर्ट