डीग क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से मचा हड़कंप

डीग के गांव घरबारी में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से मचा हड़कंप

May 23, 2020 - 04:03
 0
डीग क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से मचा हड़कंप

डीग भरतपुर

डीग 22 मई डीग के गांव घरवारी मैं एक कोरोना  पॉजिटिव रोगी मिलने से लोग सकते में है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया है घरवारी निवासी  25 वर्षीय युवक  हैदराबाद में काम करता था जोकि 14 मई को ट्रेन के द्वारा वहां से चलकर 16 मई को बीकानेर पहुंचा ।बीकानेर से वह बस के द्वारा जयपुर के लिए रवाना हुआ 17 तारीख को जयपुर पहुंचकर वहां से भरतपुर आया और यहां शहनाई रिसोर्ट में रुका। इसके बाद वह18 तारीख को किसी साधन से भरतपुर से चल कर सुबह 11 बजे  अपने गांव घरवारी थाना डीग पहुंच गया। उसी दिन दोपहर 2:30 बजे वह डीग के रेफरल चिकित्सालय में दिखाने पहुंचा जहां पर स्क्रीनिंग के बाद चिकित्सक द्वारा उसे हैदराबाद जैसी जगह से  आने के कारण भरतपुर आरबी एम हॉस्पिटल में  जाकर दिखाने और अपनी जांच कराने की सलाह दी गई ।इसके बाद वह 18 मई को ही बाइक से शाम 4 बजे भरतपुर जाकर आरबीएम हॉस्पिटल  पहुंचा ।जहां उसे चंद्र वती इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर उसका कोविड-19 जांच का सैंपल लेकर  जांच के लिए भेजा गया। जिसकी आज 22मई कि साय कोविड19 की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन पुलिस और चिकित्सा विभाग को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए सूचना दी गई है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow