लाखो लोगो के त्याग बलिदान ओर संघर्ष से मिली है हमें आजादी -सिरवी
डीग,भरतपुर
डीग (16अगस्त)-डीग में सभी जगह 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह कस्वें के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल प्रांगण में आयोजित किया गया जहा मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने ध्वाजारोहण किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज का पावन गौरव शाली दिन उन वीर शहीद सैनिकों को स्मरण करने का दिन है,
जिन्होंने देश हित के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई।उन्होने कहा कि हमारा देश राष्ट्रीय एकता अंखड़ता और संप्रभुता का प्रतीक है।राष्ट्रहित ही हमारे लिए सर्वोपरि है,हम समस्त भारतवासियों को आपसी मन मुटाव छोड़ कर राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित रहना होगा। इसके बाद स्थानिय विधालय के छात्रों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरुकता गीत की प्रस्तुति दी।
स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका पर पालिका अध्यक्ष मोनिका मथुरिया ने, परिवहन कार्यालय पर निरीक्षक नीतू शर्मा,पंचायत समिति पर विकास अधिकारी दिपाली शर्मा, विकास स्कूल पर महेश व्यास , श्री गिर्राज विद्या मंदिर पर ईश्वरी प्रसाद ने, विकास पॉलिटेक्निक कॉलेज पर राकेश व्यास ने, ग्राम पंचायत कार्यालय सिनसिनी पर सरपंच राजाराम सिनसिनी ने, कासोट मैं सरपंच मुन्ना सिंह ने, बरोली चोथ में सरपंच प्रीति ने जाटोली थून में सरपंच सतवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। हिंदी पुस्तकालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवि यो देश भक्ति से परिपूर्ण रचनाऐ सुनाई। सांध्य बेला में शहीद स्थल पर दीपदान कर अमर शहीदों को नमन किया
- संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट