स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लूपिन फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओ का सम्मान
कांमा,भरतपुर
कांमा क्षेत्र के ग्राम नौनेरा में लूपिन फाउंडेशन ने गरीब परिवार की प्रतिभावान लड़की संगीता जिसके पिता जी ओमप्रकाश की मृत्यु 06 साल पहले हो चुकी व घर में 05 भाई बहन में सबसे बड़ी होने के कारण मजदूरी का कार्य अपनी मां के साथ करते हुए कक्षा 12 में 85 प्रतिशत अंक लाकर ग्रामीण क्षेत्र में मिसाल पेश की इस प्रतिभावान बेटी को लुपिन फाउंडेशन ने ₹5000 का चेक व मोमेंटो भेंट किया और ग्राम वासियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी ₹6000 की सहयोग राशि उपलब्ध करवायी। लुपिन के खंड समन्वयक श्याम सिंह चौधरी ने बताया कि संस्था के अधिशासी निदेशक श्री सीताराम गुप्ता द्वारा इस गरीब बेटी को भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए समय-समय पर सहायता प्रदान की जाएगी इस अवसर पर लुपिन के फील्ड सुपरवाइजर रवि कुमार, ग्राम पंचायत नौनेरा सरपंच धनराज चौधरी, विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौहान पूर्व सरपंच खचेरा सिंह, टुन्डल मास्टर एवं ग्राम के अन्य गणमान्य लोगों सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट