अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध थाना भुसावर की कार्यवाही
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर के आदेशानुसार अति॰पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर व वृताधिकारी वृत भुसावर के निकटतम सुपरविजन में इलाका थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में चालान शुदा व फेसबुक/इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ डीपी अपलोड करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाए जाने हेतु थानाधिकारी मदन लाल पु०नि०व थाना हाजा से टीम का गठन कर अवैध हथियारों के विरुद्ध सर्च आंपरेशन चलाया जिसके तहत मुखविर की सूचना पर रिन्कू पुत्र गम्भीर सिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी हिंगोटा पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर के कब्जे से अवैध पिस्टल 0.32 बोर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने उक्त अवैध हथियार थाना इलाका क्षेत्र से ही खरीदना बताया जाने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध जुर्म धारा 03/25(6) आर्म्स एक्ट में अपराध कायम कर अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने वाली गैंग के सदस्यों की पतारसी व अनुसंधान जारी है।