जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने किया वैर की बागवानियों का अवलोकन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर आलोक रंजन शनिवार एक दिवसीय बैर विधानसभा के दौरे पर रहे जहां उन्होंने पंचायत समिति वैर में भंवरपाल मीणा के यहां ग्रीन हाउस, फार्म पोंड, पपीते की नर्सरी तथा अमरूद के बगीचे का अवलोकन किया।
परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर योगेश कुमार शर्मा ने जिला कलक्टर महोदय को निरीक्षण कराते हुए बताया कि ग्रीन हाउस में खीरे की फसल की बुवाई 15 दिन पहले ही की गई है। ग्रीन हाउस की स्थापना चालू वित्तीय वर्ष में ही की गई है। 2,000/- वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस ग्रीन हाउस की स्थापना पर, उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा 70 प्रतिशत की दर से 12,46,000/-- का अनुदान दिया गया है, तथा शेष राशि किसान द्वारा वहन की गई है। अमरूद के बगीचे का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर महोदय ने किसानों से अपील की है कि और अधिक जागरूक रहते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी तरक्की करें।
जिला कलक्टर ने किसानों से अपील की कि सभी किसान भाई अपने आपसी मतभेद भुलाकर एफपीओ जैसी संस्थाओं से जुड़कर अपनी तरक्की के रास्ते पर आगे बढें। जिला कलक्टर ने किसानों से निवेदन किया कि अपने कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने के लिए फल सब्जी परिरक्षण इकाइयां स्थापित करने की ओर भी ध्यान दें। इस अवसर पर डी डी एम नाबार्ड राजेश कुमार मीणा, सी एल यादव उप निदेशक कृषि विभाग भरतपुर तथा जनक राज मीणा सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर , ल्यूपिन के जिला इंचार्ज ओझा, मानवेन्द्र शर्मा, मुनीम सिंह गूर्जर सहायक कृषि अधिकारी वैर इत्यादि भी साथ रहे।