नाले की सफाई नहीं होने से विधालय में फैला गंदा पानी
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 1 पास नगर पालिका प्रशासन की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला लम्बे समय से कचरे से अटा होने से आए दिन विधालय में गंदा पानी फैलने के कारण विधालय के बच्चों गंदगी , दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ता है , गौरतलब है नगर पालिका प्रशासन द्वारा लम्बे समय से उठ उठ नाले की सफाई नहीं करवाने के कारण नाला पूरी तरह से कीचड़ एवं गन्दे पानी से भर चुका है। इस कारण कई महीनों से गंदा पानी विद्यालय में फैला हुआ है। विद्यालय का संस्था प्रधान मीठालाल जोशी ने बताया कि इस समस्या को लेकर कहीं बाहर पालिका प्रशासन को भी अवगत करवाया मगर नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे विद्यालय बच्चों में रोष है।