किसानों ने दिखाई एकजुटता की ताक़त विभिन्न मांगों को लेकर जवाई जल पदयात्रा की शुरू
पाली (राजस्थान/ बरकत खान) पेयजल व जंवाई बांध की विभिन्न समस्याओं को सुमेरपुर से पाली तक तक किसानों की जवाई जल पदयात्रा,,, संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्दसिह गलथनी ने बताया कि रविवार सुबह से साण्डेराव , बिरामी टोल नाके होते हुए पाली व जालोर जिले के विभिन्न गांवों से किसानों का सुमेरपुर पहुंचकर जल पद यात्रा में भाग लिया । सभी किसान महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रित हुए । इस मौके महासचिव नरपतसिंह मदेरणा लिलकी फार्म ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की मनमानी से हर साल किसान ठगा जाता है। मनमाने आंकड़े प्रदर्शित कर पेयजल व सिंचाई के लिए पानी का बंटवारा किया जाता है उन्होंने कहा कि पदयात्रा का पहला पड़ाव शनिवार दुसरा पड़ाव आज बालराई स्थित में है
इसके बाद अगला पड़ाव गुंदोज व तीसरा पड़ाव रामदासिया में होगा। इस प्रकार 14 सितंबर को जवाई जल यात्रा पाली जिला कलेक्टर पहुंचेगी। जहां बैठक होगी। शनिवार सुबह किसानों ने अध्यक्ष जयेन्द सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद जय किसान जय जवान नारे साथ जलपद यात्रा रवाना हुई। इस मौके पर रघुवीर सिंह बिसलपुर उमाशंकर मुंदड़ा शिवराज सिंह बिठीया फतेह मोहम्मद मोईला तखतगढ़ भंवर सिंह राजपुरोहित दौलत सिंह दुजाना जगत सिंह साण्डेराव रतन सिंह लक्ष्मण सिंह गेनाराम चौधरी डायाराम मीना चेलाराम कुमावत समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
महासचिव नरपतसिंह ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगों में पाली व रोहित की पेयजल व्यवस्था इंदिरा गांधी नहर से करने करोड़ों की राशि खर्च होने के बाद भी भीषण गर्मी में जिले की पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं होने की जांच करवाने जोधपुर से रोहित सड़ी गली पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं करवाने पर जिला प्रशासन व जलदाय विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने नर्मदा नहर के आसपास वाले पाली जालौर जिलों को नर्मदा नहर से जुडवाने जैतारण बांडी नदी सुकड़ी नंदी ओर नेहडा बांध में डालें जा रहे प्रदूषित पानी से किसानों की खेती व जमीन खराब होने पर मुआवजा दिलाने जवाई बांध जल वितरण कमेटी में प्रति व्यक्ति आरक्षित पानी के बराबर आपूर्ति नई होने पर और आम नागरिक के पानी के हक को मारकर फैक्ट्रियों को पानी बेचने की जांच करवाना प्रमुख है
किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर::- आज दिनांक 11/9/2022 सांडेराव से जवाई जल पदयात्रा सुबह 10 बजें रवाना हुए व कोसेलाव चौराया पर अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी व समिति पदाधिकारी व किसानों का नारायण सिंह राजपुरोहित व गांव के निवासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। महासचिव नरपत सिंह के अकदड़ा चौराहे पर जगदीश कुमार S/o धीसूलाल सोमपुरा व गांव के लोगों द्वारा साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। व बिरामी टोल नाके पर बिरामी सरपंच सुरेन्द्र सिंह व वार्ड पंच पूर्व पंचायत के लोगों ने किसान नेताओं का ढ़ोल नगाड़ों व साफा माला पहनाकर बहुमान स्वागत किया जल पदयात्रा के चलते रास्ते में लोगों ने फुल बरसाकर जगह जगह स्वागत किया व केनपुरा में भी लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जयेन्द सिंह अध्यक्ष , रघुवीर सिंह बिसलपुर, शिवराज सिंह बिठीया , फतेह मोहम्मद मोईला तखतगढ़, उमाशंकर मून्दडा , जगत सिंह सांडेराव , रतन सिंह चौधरी, डायाराम , लक्ष्मण सिंह बांगड़ी , भंवर सिंह राजपुरोहित , हेमलता खण्डेलवाल एडवोकेट , मदन सिंह , नरपतसिंह मदेरणा महासचिव आदि मौजूद रहे