वैर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओ का हुआ शुभारंभ
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर परिसर में वैर के उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने किया इस अवसर पर तहसीलदार वैर सुरेश जाटव,थानाधिकारी सुमेर सिंह सी बी ई ओ गोपाल प्रसाद मीणा , खंड विकास अधिकारी सुरेश वागौरिया, मौजूद रहे । कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 के मध्य आयोजन समिति के संयोजक श्रीमान उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर मे किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत पुरुष एवं महिला वर्ग में कबड्डी , टेनिस बॉल क्रिकेट ,वॉलीबॉल , शूटिंग वॉलीबॉल, हॉकी एवं खो - खो खेलों का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, बिचपुरी पट्टी परिसर एवं दौलावाला बाग क्रीड़ा मैदान पर किया जा रहा है। इन खेलों में ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही पुरुष वर्ग में कबड्डी की 24 , टेनिस बॉल क्रिकेट की 22 , वॉलीबॉल की 8 , शूटिंग वॉलीबॉल की 6 तथा हॉकी की 2 टीम तथा महिला वर्ग में कबड्डी की 10, खो-खो की 11,वॉलीबॉल की एक तथा टेनिस बॉल क्रिकेट की एक टीम भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में कुल 937 खिलाड़ी शामिल हैं