रॉयल्टी विवाद को लेकर गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या: धरने पर बैठे परिजनों ने किया पुलिस थाने का घेराव
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के एक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी मार्बल लेकर लाडनू की ओर जा रही थी वही रास्ते मे रॉयल्टी संचालको से विवाद हो गया। जिसमे विवाद इतना बढ़ गया कि मार्बल ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट हो गई। जब वे अपनी जान बचाकर भागने लगे तो रॉयल्टी संचालको द्वारा कैंपर गाड़ी से ड्राइवर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और तीन से चार बार गाड़ी को आगे पीछे करते हुए कुचलकर घायल कर दिया। घायलावस्था में ड्राइवर को कुचामन के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि मकराना में खनिज विभाग द्वारा मार्बल पर रॉयल्टी वसूली के लिए ठेका निजी फर्म को जारी करने के बाद विवाद की स्थिति बनती रही है। रविवार रात को मार्बल लदान कर जा रहे ट्रक ड्राइवर से रायल्टी पर्ची को लेकर ठेकेदार प्रतिनिधियों के बीच झगड़ा हो गया। बांसडा रोड पर हुई इस घटना में मारपीट के बाद ऊचेरिया निवासी शायर सिंह पुत्र हनुमान सिंह उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। परिजनों ने कुचामन की बजाय मकराना के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने सहित अपनी विभिन्न मांगे की है। मकराना में परिजनों द्वारा पुलिस थाने का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगे रखी है। हालांकि मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं आसपास के थानों से पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है।