विधायक मुरावतिया के निर्देशन में 140 गायों का हुआ टीकाकरण
मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के निर्देशन में शीतला माता गौशाला माताभर में 140 गायों का लंपी स्कीन बीमारी के टीकाकरण किए गए। मकराना के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश में फैली लंपी स्कीन बीमारी से पीड़ित गायों के रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया। विधायक मुरावतिया के निर्देशन में पशुपालन उपनिदेशक कार्यालय जयपुर से डॉक्टर एसके गर्ग, पशुपालन उपनिदेशक कार्यालय कुचामन सिटी से डॉक्टर गोविंदराम चौधरी, डॉ विवेक सिंह, परमाराम ढाका, मकराना पशु चिकित्सालय के नोडल डॉक्टर शालिगराम पूनिया, चावंडिया पशु उपकेन्द्र से पशुधन सहायक भूदेव सिंह आदि कर्मचारियों की टीम ने शीतला माता गौशाला में 140 गायों का टीकाकरण किया गया। विधायक मुरावतिया ने डॉक्टरों की टीम को आगाह किया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ढाणीयों में लंपी स्कीन बीमारी से जूझ रहे गोवंश को शीघ्र ही निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाये। ज्ञात हो कि विधायक मुरावतिया ने अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर इस बीमारी से गोवंश के निशुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के लिए अनुरोध किया है। शीतला माता गौशाला में टीकाकरण अभियान करने के दौरान अध्यक्ष परसाराम किरडोलिया, नाथूराम बावरी, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया, हेमाराम खिलेरी, नेमाराम मुवाल सहित अनेक गौ भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद