बकरी पालन से संबंधित नवीन प्रबंधन तकनीक की जानकारी लेने सीकर से महिला कृषक दल केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा उत्तर प्रदेश रवाना
सीकर (राजस्थान) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित सीकर जिले की 25 महिला किसानों के तीन दिवसीय अन्तर राज्य भ्रमण दल को सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एवं डीडीएम सीकर एम एल मीना ने हरी झण्डी दिखाकर केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (ICAR-CIRG), मखदूम, मथुरा, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया।
ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था के कार्यक्रम संयोजक जगदीश गुर्जर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा महिला कृषक भ्रमण दल को भेजने का एक मात्र उद्देश्य बकरी पालन से संबंधित नवीनतम कृषि प्रणाली के माध्यम से किसानों को आजीविका सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन और छोटे धारकों के लिए रोजगार सृजन के स्रोत के रूप में बकरी पालन को अपनाने एवं बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के उद्देश्य से नई तकनीक सीखने और अपनाने में सक्षम बनाना है ताकि उनकी कृषि आय में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो सकें।
सहायक महाप्रबंधक एम एल मीना ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के मखदूम, मथुरा उत्तर प्रदेश स्थित केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), जो पूरे देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ बकरी अनुसंधान केन्द्र हैं, में सीकर जिले के उक्त महिला कृषक दल को संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा एवं साथ ही, संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न तकनीकों से भी रूबरू कराया जायेगा।