सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 3 गिरफ्तार: डेढ़ दर्जन युवाओं से की पूछताछ
डीएसटी टीम और 3 थानों की पुलिस ने की कार्यवाही
सीकर (राजस्थान) सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले युवाओं के खिलाफ सीकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने करीब दो दर्जन युवाओं से पूछताछ की और समझाइश करके बाद छोड़ा। पुलिस ने बहस करने पर तीन युवाओं समीर खान (20) निवासी किरडोली, दीपक मोरदिया (18) निवासी वार्ड न 26 और राहुल सैनी (18) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकर सीओ सिटी के निर्देशन में पूरी कार्रवाई की गई। जिसमें कोतवाली, सदर, उद्योग नगर और डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी टीम इंचार्ज के विरेंद्र सिंह, कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल दुर्गाराम और कांस्टेबल दिनेश, उद्योग नगर के कांस्टेबल देवीलाल,मनोज, डीएसटी टीम के हरीश कुमार सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
गौरतलब है कि गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग शेखावाटी में नए युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ जोड़ रही है। पुलिस ने ठेहट मर्डर के बाद तत्कालीन एसपी करण शर्मा के निर्देशन में फतेहपुर में अजीत कुमार को गिरफ्तार किया था। जो गैंग में नए युवाओं को जोड़ने का काम करता था। ऐसे में पुलिस लगातार ऐसे युवाओं को आईडेंटिफाई कर रही है जो सोशल मीडिया पर इन गैंगस्टर्स से जुड़े हो।