खाटूश्याम जी के मेले में आज सवेरे मची भगदड़: तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत और 3 महिलाएं गंभीर घायल
खाटूश्यामजी (सीकर, राजस्थान) भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत का मामला
- मंदिर कमेटी की एक बार फिर लापरवाही आई सामने: आज अल सुबह 5:20 बजे मंदिर के पट खुलते ही मची भगदड़
- घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
- भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत से हड़कंप
- मंदिर कमेटी बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पट बंद नहीं करती, तो नहीं होता हादसा
जैसे ही पट खुले, बाबा के दर्शनों के लिए मची होड़
श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में लगे पुलिस जाब्ता के साथ की बदसलूकी - मंदिर कमेटी की लापरवाही श्रद्धालु पर पड़ी भारी
- एकादशी के चलते बाबा श्याम की नगरी में श्रद्धालुओं की थी अपार भीड़
- फिर भी मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम के पट बंद कर दिए, जिसके चलते बढ़ी भीड़
- अगर बाबा श्याम के पट बंद नहीं होते, तो नहीं बढ़ती इतनी भीड़ और नहीं होता इतना बड़ा हादसा
- पुलिस ने तीनों महिलाओं के शवों को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया
- बताया जा रहा है कि वीआईपी दर्शन व प्राइवेट गार्डों के चक्कर में मची भगदड़
- श्री श्याम मंदिर कमेटी या बिजनेस मैन कमेटी !
- मंदिर कमेटी VVIP दर्शनों के लिए रखते हैं कई दर्शन मार्ग
- श्री श्याम कमेटी के पदाधिकारियों की होटलों के लिए अलग से VVIP दर्शन
- आम श्रद्धालु करते हैं लाइनों में इंतजार, पदाधिकारियों की होटलों में रुके भक्त करते हैं VVIP दर्शन
- वहां पहुंचने वाले बड़े अफसर आंखें मूंदकर पदाधिकारियों के साथ करते हैं हां में हां
- जबकि नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को पता हैं श्री श्याम मंदिर कमेटी के कारनामें
- इस प्रकार की घटनाओं में केवल पिसता है तो वह केवल निचले स्तर के अधिकारी
- बड़े अधिकारी पदाधिकारियों की होटलों में करते हैं नाश्ता, और कर जाते हैं खानापूर्ती
- आखिरकार राज्य सरकार क्यों नहीं लेती संज्ञान, कब करेगी श्री श्याम मंदिर कमेटी को बर्खास्त
- हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है।
- थानाधिकारी रिया चौधरी को किया सस्पेंड,ड्यूटी में लापरवाही के चलते सस्पेंड,एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने किया सस्पेंड