सांसद रंजीता कोली पर आए दिए हो रहे हमले: खनन माफियो ने किया प्राण घातक हमला

Aug 8, 2022 - 14:37
Aug 8, 2022 - 14:50
 0
सांसद रंजीता कोली पर आए दिए हो रहे हमले:  खनन माफियो ने किया प्राण घातक हमला

खनन व ओवरलोड से जुड़े माफियाओं का पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला होना  पुलिस की कार्यशैली पर लगा रहा सवालिया निशान, कामां पुलिस वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त सांसद को सुरक्षा देने में आखिर क्यों हो गई पूरी तरह फेल, 

सांसद के सुरक्षा गार्डों ने बचाई जान,सांसद की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त,घटना के बाद धरने पर बैठी सांसद, हमले की सूचना मिलते ही भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम सहित अन्य लोगो का पहुंचने का सिलसिला शुरू,

हरियाणा सरकार में मंत्री रहे रहीसा खान अपने समर्थकों के साथ कुछ देर बाद खराब कानून व्यवस्था को लेकर पहुंच रहे धरना स्थल पर, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा सूचना मिलते ही जयपुर से हुए रवाना, भाजपा के कई नेताओं के भी पहुंचने की मिल रही जानकारी,

मथुरा वृंदावन सहित आस पास के कई साधु सन्त भी पहुँच रहे सांसद के समर्थन में धरना स्थल पर,

कामां कोसी मार्ग पर चल रहा है धरना,,, सूचना के बाद कलेक्टर व एसपी पहुंचे सांसद से समझाईश करने,कलेक्टर एसपी के आश्वासन के बाद सांसद रंजीता कोली ने किया धरना समाप्त

कामां (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर सांसद रन्जीता कोली पर आए दिन हमला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है,ये हमला अधिकतर खनन माफियॊ के द्वारा होते है, एक बार फिर भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला सामने आया है। घटना रविवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है, जब वह दिल्ली से बयाना वाया कामा हो कर आ रही थी। जो कामां से होकर बयाना जाने वाली थी। रास्ता में धिलावटी बॉर्डर पर खननमाफियॊ ने अवैध खनन के पत्थर से भरे ट्रोला से सांसद की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस हादसा में वे बाल -बाल बच गयी, 
जिनका आरोप है कि सूचना देने के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। खननमाफिया ने गाड़ी पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सांसद के साथ हमले की यह पौने दो साल के अंदर छठी घटना है। चार बार हमला हो चुका और दो बार उन्हें धमकी मिल चुकी है। 
जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद रंजीता कोली दिल्ली से कामां होकर आ रही थी। जहां राजस्थान- उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर स्थित धिलावटी के पास उनकी गाड़ी को खननमाफियॊ ने अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रोला से टक्कर मार दी। इसकी सूचना कामां पुलिस को दी गई। साथ ही जिला कलक्टर आलोक रंजन व एसपी श्याम सिंह को अवगत कराया गया। 
सांसद रंजीता कोली के निजी सचिव दीपक ने बताया कि सूचना के बाद भी एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। अवैध खनन सामग्री से भरे सैकड़ों वाहन वहां खड़े थे, जिन्हें रोककर पूछने पर यह वारदात हुई है।

अचानक बदली सांसद ने राह

सूत्रों ने बताया कि पहले सांसद रंजीता कोली दिल्ली से सीधे रारह होकर भरतपुर आने वाली थी, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को कहकर रारह में एस्कॉर्ट की व्यवस्था कर दी थी, लेकिन अचानक कामां की सीमा में पहुंचने से पहले सूचना मिली कि वह कामां होकर आ रही है। इसको लेकर भी रहस्य बना हुआ है। हालांकि सांसद पक्ष का कहना है कि वह सच्चाई जानने के लिए इस रास्ते होकर निकली है।अब तक चार बार हुआ सांसद पर हमला
- सांसद कोली पर पहला हमला 27 मई 2021 की रात करीब 12 बजे हलैना थाना क्षेत्र में वैर रोड पर हुआ था। इसमें उनकी कार पर अज्ञात जनों ने पत्थर फेंके, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया, जबकि हमलावर एक गाड़ी से भाग निकले।
- सांसद कोली पर दूसरा हमला 10 नवम्बर 2021 की रात उनके बयाना स्थित घर पर हुआ। हमले में उन्होंने बाहर फायरिंग होने की बात कही, जिसे एसओजी ने अपनी जांच-पड़ताल में खारिज कर दिया। इसमें उनके आवास पर धमकी भरा पत्र व चला हुआ कारतूस मिला था।
-29 मई 2022 को कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी उपखंड के गांव नांगल क्रशर जोन में खनन माफिया के सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला सामने आया। जो कि आज तक नहीं सुलझ सका है। आरोप था कि खननमाफिया ने गाड़ी पर पथराव किया है।

क्षेत्रीय जनता का सबसे बड़ा सवाल है जब राजस्थान में पुलिस सांसद को नहीं दे पाई सुरक्षा तो आमजन में कैसे कायम कर पाएगी विश्वास

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है