चला ग्राम पंचायत में 3 साल में हुए काफी विकास के कार्य: सरपंच साइकिल पर सवार होकर सुनते हैं लोगों की जनसमस्याएं
नीमकाथाना (सीकर, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सीकर जिले के नीमकाथाना के पास स्थित चला ग्राम पंचायत के सरपंच श्यामलाल ने अपने 3 साल के कार्यकाल में पंचायत में काफी विकास के काम करवाए हैं l हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने जब चला सरपंच श्यामलाल से वहां के विकास कार्यों के बारे में जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा की चला ग्राम पंचायत में अन्य पंचायतों से काफी विकास के काम हुए हैं l इतना ही नहीं भले ही पंचायतों के सरपंच ऐसो आराम वाली गाड़ीयो में सफर करते हो लेकिन चला ग्राम पंचायत के सरपंच श्यामलाल साइकिल पर सवार होकर ही लोगों की जन समस्याएं सुनते हैं l चला से गुहाला जाने वाली सड़क मार्ग पर जब कचरे का ढेर लगा देखा तो हमने इनके बारे में सरपंच साहब से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने पहले तो मेरे स्वयं के खर्चे से यह कचरा यहां से उठवा कर दूर डलवाया था लेकिन आसपास के दुकानदार व घरों वाले कचरे को रोड पर ही डाल देते हैं जल्द ही इनको पंचायत की तरफ से नोटिस दिया जाएगा l