जिले के प्रसिद्ध गायक कलाकार बिकुनिया का किया स्वागत
सीकर,राजस्थान
राजस्थान के सीकर जिले के सुरेरा में प्रसिद्ध गायक चुन्नीलाल बिकुनिया का आज नागौर जाते समय , ईश्वर चंद मन्डुसिया ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवांधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन दातारामगढ़ ने गायक कलाकार का नागौर जाते समय अपने निवास स्थान सुरेरा पर स्वागत किया गया । गायक चुन्नीलाल बिकुनिया भी गांव वाले से मिले अपार स्नेह और सम्मान से गदगद नजर आए और कहा कि मैं बहुत खुश हूं । वही गायक बिकुनिया को मडूसिया परिवार की ओर से डॉ अंबेडकर की प्रतिमा वह पुस्तक भेंट की गई , बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुस्तक चुन्नीलाल बिकुनिया को भेंट की गई इसलिए चुन्नीलाल बिगोनिया ने कहा कि मैं हमेशा कानून को मानता हूं संविधान को मानता हूं और कानून को मानने वाला हूं और मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और उनकी पुस्तक मुझे भेंट की गई ।
इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे | बिगोनिया राजस्थान के टॉप गायक कलाकार है और कई पुरस्कारों से सम्मानित भी हुवे है। वर्तमान में कोविड-19 का ध्यान रखते हुए अपनी खुद की जो सुरक्षा रखते हैं दूसरों की सुरक्षा रखते हैं और लोगों को यही कहते रहते हैं की आप कोविड 19 का ध्यान रखें कोविड 19 की पालना करें उसकी जो भी गतिविधि है उनका हमें ध्यान रखना चाहिए ताकि हम इस बीमारी से जंग लड़ सकें ।
चुन्नीलाल बिकुनिया का नाम राजस्थान में गायकी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध है और चुन्नीलाल बिकुनिया एक राजस्थानी गायक कलाकार है । अपने पैतृक गांव में पढ़ाई करने के साथ ही उन्होंने गायकी के क्षेत्र में अपना योगदान दिया और शुरू से लेकर आज तक कई भजन गाएं हैं । चुन्नीलाल बिकुनिया ने 10 साल की उम्र में ही भजन गाना शुरू कर दिया था और अभी वर्तमान में बहुत सारे एल्बम भी इन्होंने निकाले हैं। इस अवसर पर चुन्नीलाल बिकुनिया के सखा नवरत्न मन्डुसिया ने भी स्वागत किया
- एन आर मनोहर