पूर्व मन्त्री के पुत्र को सरपंच पद की दौड़ में किसान पुत्र ने दी करारी शिकस्त
पूर्व सरपंच सुरेश बोहरा भी वार्ड पंच में हारे, वार्ड नंबर 4 के माली परिवार में भाई भाई काका भतीजा भी हारे
भीलवाडा,राजस्थान
गुरलाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ ग्राम में आज पंचायत चुनाव में 86. 33 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सरपंच पद से गुरलाँ के श्रवण गुर्जर को 96 वोटों से विजय हुई जहां पूर्व मन्त्री व पूर्व सचेतक के पुत्र देवा लाल गुर्जर को किसान के घर जन्में श्रवण गुर्जर ने 96 मतों से करारी शिकस्त दी वहीं दूसरी ओर पूर्व सरपंच सुरेश बोहरा को भी वार्ड पंच मे हार का सामना करना पड़ा
माली समाज के काका भतीजे भी हारे
सरपंच प्रत्याशी के घोषणा के साथ ही दूसरे दिन रविवार को सुबह उपसरपच पद पर तीन प्रत्याशी ने नामांकन किया जिसमें गौरीशंकर माली ने 13 में से 10 मत प्राप्त कर उपसरपच पद पर विजय प्राप्त की| गुरलाँ व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने श्ररण गुर्जर को सरपंच पद की बधाईयाँ दी नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया कि गुरलाँ ग्राम पंचायत में सबका साथ सबका विकास होगा यही मेरा लक्ष्य है