दातागंज नगर पालिका परिषद में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

Dec 31, 2023 - 16:14
 0
दातागंज नगर पालिका परिषद में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

बदायूँ (अभिषेक वर्मा) साल के आखिरी दिन यानी 31  दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हुआ. जिसके चलते भाजपा नेता चेयरपर्सन पति नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया नें समस्त सभासदों एवं व्यापारियों संभ्रांत लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात का यह 108वां एपिसोड को सुना . इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कई अहम बातों पर चर्चा की. खासकर उन्होंने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया.पीएम मोदी ने मन की बात में अपने संबोधन के दौरान लोगों से संवाद किया और कुछ नई और रोचक बातें भी शेयर की. उन्होने क्षेत्रवासियों को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दी. इस दौरान दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने भी सहभागिता निभाई। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को  दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम – Nation First इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं. इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारतीय, अपने देश को विकसित बनाएंगे, आत्मनिर्भर बनाएंगे. आप सभी 2024 में सफलताओं की नई ऊंचाई पर पहुंचे, आप सभी स्वस्थ रहें, फिट रहें, खूब आनंद से रहें – मेरी यही प्रार्थना है. 2024 में हम फिर एक बार देश के लोगों की नई उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे.। आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग हैं, उन्होंने कहा कि मेरे परिवारजनों, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग है. लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं. मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक समान हैशटैग के साथ शेयर करें. मेरा आपसे अनुरोध है कि हैशटैग श्री राम भजन (श्रीरामभजन ) के साथ आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करें.। मैं कहना चाहूँगा कि परम् आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री मोदी जो एक नेता नहीं देवतुल्य हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................