रेलवे की खाली जमीन में बाउंड्री वॉल बनने की सूचना मिलने से आसपास की कॉलोनियों में मचा हड़कंप: समस्या को लेकर सांसद से मिले लोग
चौरीचौरा (गोरखपर,उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चौरीचौरा रेलवे स्टेशन रोड पर खाली जमीन में रेलवे की बाउंड्री वॉल की सूचना मिलने से वहां की जनता के बीच मचा हड़कंप चौरीचौरा रेलवे स्टेशन से सटे आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को अब इस बात की चिन्ता सताने लगी कि रेलवे अपनी जमीन में बाउंड्री वाल खड़ी करने वाला है तब इस बात को लेकर वहां की जनता के बीच हड़कंप मच गया कि अगर रेलवे अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल कर देगा तो यहां पर रहने वाले सभी लोगों के घरों का रास्ता बंद हो जायेगा इस बात को सुनकर वहां के लोगों ने इस समस्या का समाधान खोजना शुरू कर दिया और अपनी बात चेयरमैन प्रतिनिधि के समक्ष रखी तो तुरंत इस विषय पर सांसद कमलेश पासवान को जानकारी दी गई अगले दिन शनिवार को दोपहर में सांसद कमलेश पासवान ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वहां कि जनता को आश्वासन दिया कि रेलवे विभाग के सामने इस बात को रखी जायेगी और आप लोगों को रास्ता दिलवाया जायेगा इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, भाजपा नेता दीपक कुमार जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी अभिजीत जायसवाल उर्फ लवी, समाजसेवी सन्नी जायसवाल, हियुवा नेता अवधेश जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, रिंकू जायसवाल अनिल जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रकाश चन्द जायसवाल, सभासद विनोद जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।