युवा अपने हक के लिए सड़क पर उतरने को तैयार: माली समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन का आगाज

Sep 26, 2022 - 15:31
 0
युवा अपने हक के लिए सड़क पर उतरने को तैयार: माली समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन का आगाज
युवा अपने हक के लिए सड़क पर उतरने को तैयार: माली समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन का आगाज

गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा रायला माली सैनी समाज शांति प्रिय कौम है। वह हर मुसिबत को सहन करना जानती है। लेकिन माली समाज अपने आत्म सम्मान के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहती है। माली समाज वर्षों से खेती बाड़ी करता आ रहा है लेकिन पिछले वर्षों से राजनैतिक दलों ने माली समाज को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया है। आज हर समाज को अपनी जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व है। लेकिन माली समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। यह विचार राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने महासभा द्वारा रायला स्थित आंनद आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा अब जाग गया है वे अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है। ऐसे में कानून व्यवस्था भंग नहीं हो इससे पूर्व राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल को माली समाज के बीच में आकर माली समाज के शिष्ट मण्डल से वार्ता कर उचित समाधान निकालना चाहिए। माली (सैनी) समाज को उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर नहीं करें। उचित समय पर उचित निर्णय ले अन्यथा पूरे प्रदेश का माली समाज अपने हक के लिए ईट से ईट बजाने के लिए तैयार बैठा हुआ है।
महासभा के कई पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि माली समाज को संगठित करने के लिये बुजर्गाे का मार्ग दर्शन लेकर समाज सेवियों व युवा वर्ग को काम करना होगा। जमीनी धरातल पर काम करने वाले संगठन की आज माली समाज को बहुत आवश्यकता है। उसी उद्देश्य को लेकर माली महासभा कई वर्षाे से समाज के बीच कार्य कर रही है।
महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि सम्मेलन में भीलवाड़ा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के माली समाज के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में समाज की दिशा व दशा तय करने के साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में भी समाज की भूमिका पर भी विशेष चर्चा की गई। साथ ही महासभा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ ही राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की रायला तहसील कार्यकारिणी गठन को लेकर मंथन किया गया व अतिशीघ्र रायला तहसील की महासभा की कार्यकारिणी भी गठित करने की घोषणा की गई। इस सम्मेलन में 10वीं, 12वीं, कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले सैकड़ों प्रतिभाओं को मार्ल्यापण कर प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  
इस अवसर पर महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, महासभा युवा जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, महासभा के जिला उपाध्यक्ष देबीलाल दीवडा, छोटूलाल गोयल, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, माली सैनी कर्मचारी संस्था के जिलाध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल माली, हरदेव माली, देबीलाल माली, जीवराज माली, राजसमंद महासभा जिलाध्यक्ष दुर्गेश माली, महामंत्री अशोक कुमार माली, देबीलाल माली, दिनेश माली, राकेश माली विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद थे। कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन योगेश गहलोत और जीवराज माली ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में भंवर लाल गोला, भैरूलाल गोला, जगदीश बालाजी, रतन लाल, उच्छब सरिवाल, भंवर लाल, श्रवण, देबीलाल सरिवाल, छीतर, सत्यनारायण, रामलाल, कैलाश, रामेश्वर, कल्याण, हरदेव सरिवाल, सोहन बीरपुरा, पंकज बीरपुरा, राम बीरपुरा, मोहन, नंदराम गोला, लालाराम, मदन, गोविन्द, सांवर, प्रभु, दिनेश, बद्री, खेमराज गोयल, प्रभुलाल, रामपाल, बंशीलाल, रामप्रसाद, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों माली समाज के लोग उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है