गर्ल्स स्कूल के गेट पर भरा बरसाती पानी: कंधो पर बैग का वजन और हाथों में जूते लेकर निकलती है छात्राएं
मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है जहां रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के कांकरोली मार्ग पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को बरसाती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम आपको बता दें कि विद्यालय के गेट पर बरसाती पानी भरा हुआ है बरसाती पानी भरा हुआ है जिससे छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन मजबूरन उदय अपने शूज खोलकर हाथों में लेने पड़ते हैं ताकि वह गीली ना हो फिर नंगे पैर पानी से गुजर कर स्कूल पहुंचती है छात्राएं।।
हम आपको बता दें कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जाती है विद्यालय का भवन सड़क मार्ग से नीचे होने के कारण स्कूल के गेट पर बरसात का पानी जमा हो जाता है जिससे छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
वही संस्था प्रधान का कहना है कि बारिश के दिनों में गेट पर बरसाती पानी जमा हो जाता है जिससे सभी छात्राओं को परेशानी होती है लेकिन बारिश बंद होने के बाद वह पानी कीचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे छात्राओं की परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिल पाया है