माली समाज के विद्यार्थियों का केरियर गाइडेंस शिविर पुलिस लाइन में सम्पन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल) भीलवाड़ा माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था द्वारा माली समाज के विद्यार्थियों का केरियर गाइडेंस शिविर पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ। माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था के जिला भीलवाड़ा के सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और समाज के विद्यार्थियों को केरियर संबंधित जानकारी दी संगठन मंत्री गोपाल लाल ढीबरिया ने बताया कि शिविर में 40 से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें छात्राओं कि संख्या अधिक थी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनारायण माली के अनुसार आज के इस शिविर के आयोजन हेतु पुलिस लाइन निवासी रामेश्वर माली ने स्थान उपलब्ध करा कर महत्वपूर्ण योगदान दिया देवीलाल माली एवं सत्यनारायण माली का भी सहयोग सराहनीय रहा।
संस्था के उपाध्यक्ष रामनारायण कच्छावा ने कहा कि माली समाज के विद्यार्थियों के लिए जिले में जगह जगह समाज के विशेषज्ञो द्वारा केरियर कांफ्रेंस के आयोजन किये जा रहे हैं इसी क्रम में माली समाज के छात्र-छात्राओं के लिए आज दिनांक 11/09/2022 रविवार को दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक पुलिस लाइन भीलवाड़ा में आयोजित किया गया।
सह सचिव नन्दलाल गढ़वाल ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में किसी भी तहसील अथवा गांव में विद्यार्थियों के लिए कोई भी सामाजिक बन्धु इस प्रकार के केरियर गाइडेंस शिविर करवाना चाहता है तो कर्मचारी संस्था के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं, संस्था के कोषाध्यक्ष सुरज कुमार माली ने बताया कि समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संस्था तन मन धन से हर संभव प्रयास कर रही हैं