माली महासंगम जयपुर में हुआ आयोजित भीलवाड़ा जिले सहित मेवाड़ संभाग से सैकड़ों वाहनों से हजारों लोगों ने की शिरकत
गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरला:-भीलवाड़ा 5 जून। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं समाज के कई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में माली सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य सहित समस्त माली समाज का विशाल महासंगम जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में विशाल जनसमूह के साथ सम्पन्न हुगा।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेवाड़ संभाग प्रभारी गोपाल लाल माली के नेतृत्व में चितौड़गढ़, राजसमंद सहित भीलवाड़ा की समस्त तहसीलांे से सैकड़ों वाहनों से हजारों लोगों ने राजधानी स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में माली महासंगम समारोह में शिरकत की। माली ने अधिक जानकारी देते बताया कि महासंगम में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक चेतना सहित 12 प्रतिशत आरक्षण व समाज के महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले दम्पत्ति को भारत रत्न देने और राजनीतिक पार्टियों से आने वाले विधानसभा चुनाओं में अधिक से अधिक माली समाज के लोगों को टिकिट देने सहित कई अन्य मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया।
भीलवाड़ा से भाग लेने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाला माली, माली समाज ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, युवा महासभा के शहर अध्यक्ष देबीलाल माली, जिला महामंत्री राजकुमार गोयल, जीवराज माली, गणेश माली, कैलाश माली, रामप्रसाद माली, कन्हैयालाल माली सहित भीलवाड़ा शहर से सैकड़ों लोग शामिल हुए।