बागोर के बाद अब कारोई से तीन धाम यात्रा पर निकला 90 यात्रियों का जत्था
37 दिन की 3 धाम यात्रा में 11 ज्योतिर्लिंग के साथ ही नेपाल व गंगा सागर के भी यात्रीजन दर्शन करेंगे।
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई से बागोर के बाद अब ज्योतिष नगरी कारोई कस्बे से भी 90 यात्रियों का एक जत्था 37 दिन की तीन धाम यात्रा के लिए आज रवाना हुआ। कारोई के मुकेश कुमार व्यास ने बताया की ज्योतिष नगरी कस्बे से 37 दिन की तीन धाम यात्रा के लिऐ 90 श्रद्धालुओ का एक जत्था कारोई कस्बे में बने माहेश्वरी भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण से आज प्रातः 11:15 बजे 2 बसों के द्वारा रवाना हुआ
व्यास ने बताया की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं का गांव के ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर कुशल मंगल यात्रा के लिए ईश्वर से कामना की। वही यात्रा के लिए निकले सभी श्रद्धालुओ को पूरे गांव में ढोल नगाड़ों से साथ नाचते गाते हुए हनुमान मन्दिर चौक लाया गया जहां से सभी यात्री बस के द्वारा रवाना हुए।
व्यास ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी यात्रा कम्पनी कारोई के द्वारा ले जाई जा रही इस 37 दिन की तीन धाम यात्रा में 11 ज्योतिर्लिंग, चित्रकूट, अयोध्या, काठमांडू, जगन्नाथपुरी, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम धाम, कन्याकुमारी, किष्किंधा पर्वत, नासिक, द्वारका धाम के साथ ही नेपाल और गंगा सागर जैसे तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। जिसमें इन सभी यात्रियों के खाने पीने के साथ ही अन्य व्यस्थाये भी बस में साथ रहेगी। इस यात्रा पर 45 जौड़े में निकले 90 यात्रियों में बागोर, कारोई, करेड़ा, देवगढ़, कोशीथल, भगवानपूरा के साथ ही भीलवाड़ा से भी यात्रीजन साथ में हैं। जिनमें बागोर निवासी ओम प्रकाश टेलर, राधा टेलर, व कोशीथल से राम लाल, गीता देवी टेलर, करेड़ा से गोपाल लाल, गीता देवी सेन के साथ ही अन्य यात्री 37 दिन की तीन धाम यात्रा के लिए आज रवाना हुए।