कस्बे मे जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर व्यर्थ बहा पानी
डीग भरतपुर
डीग- 24 जुलाई डीग कस्बे के धोबी मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर जलदाय विभाग की राइजनिंग पाइपलाइन टूट गई जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह गया। स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग को फोन कर पानी की सप्लाई को बंद कराया। प्रत्यक्षदर्शी धोबी मोड निवासी चंद्रभान चंद्र ने बताया कि पानी की लाइन सतह से करीब 6 इंच नीचे है जिसके चलते शुक्रवार की दोपहर किसी अज्ञात वाहन से यह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से पानी की धार 6 से 8 फुट तक ऊंची उठने लगी साथ ही उसी समय जोरदार बारिश भी शुरू हो गई जिसकी वजह से इस क्षेत्र में अधूरी पड़ी सड़क पर कीचड़ हो गई हैजिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों के साथ पैदल जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब है कि ब्रज चौरासी कोस प्रोजेक्ट के तहत धोबी मोड तिराहे के पास लगभग 3 माह से एक साइड की सड़क के करीब 60 से 70 फुट हिस्से में निर्माण अधूरा होने के कारण है यहां दिनभर जाम लगने के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है लेकिन स्थानीय प्रशासन व ब्रज चौरासी कोस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अनदेखी के चलते यह अधूरा पड़ा सड़क निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। जिसकी शिकायत लोगों ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से 9 जुलाई को सीएचसी के दौरे के समय की थी ।तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन व ब्रज चौरासी कोस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमल सिंह मीणा को अधूरे पड़े सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर की लापरवाही के चलते आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट