डीग उप खंड में 6 व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव ,प्रभावित क्षेत्र मे लगाया कर्फ़्यू
डीग भरतपुर
डीग-24जुलाई डीग उपखंड में 6जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें 4जने डीग कस्बे के मसानी मोहल्ला , माहेश्वरी मोहल्ला और मोरी मोहल्ला के निवासी हैं जबकि एक जना गांव दांतलोठी का एक भुसावर का एवं एक कुम्हेर का निवासी है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार इनमें से 3 जनो को इलाज के लिए एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव को लक्षण ना होने के कारण होम आइसोलेट किया गया है साथ ही इनके संपर्क में आए 29 जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एसडीएम प्रमोद सीरवी ने लोगों को कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए कस्बा डीग के मसानी मोहल्ला और मोरी मोहल्ला तथा गांव दांतलोठी के प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है। जबकि अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व में ही कर्फ्यू लगा हुआ है। पिछले 2 दिनों में डीग उपखंड मैं एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव केस निकलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन इस सबके बावजूद कस्बे में सभी स्थानों पर लोग बिना माक्स पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट