भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलाल शर्मा के नेतृत्व में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का किया भव्य स्वागत
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने वीर हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की, रोप-वे के पुनः संचालन और हनुमान जी के आंतरिक विकास कार्यों की रखी माँग। काजल की कोठरी को चंदन की कोठरी बनाना ही मेरा लक्ष्य- यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) गुरुवार को चौमूं शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के मंत्री बनने के बाद प्रथम बार विधानसभा क्षेत्र चौमूं आगमन पर बाइपास स्थित राघव स्कूल के सामने चौमूं में भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, किसान मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा भी साथ रहे। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को वीर हनुमान जी की प्रतिमा और फूलो का गुच्छा भेंट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने पिछले कांग्रेस राज से बंद किए गये वीर हनुमान जी के रोप- वे संचालन को पुनः शुरू करवाने की माँग रखी तथा वीर हनुमान जी मंदिर के आंतरिक विकास कार्यों, बस स्टैंड चौमूं में टिन शेड निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों को अतिशीघ्र करवाने की बात रखी। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की सभी माँगो को जल्द ही पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे को जो विभाग मिला है उसे काजल की कोठरी बोला जाता है परन्तु आने वाले समय में आप सभी के सहयोग से इस काजल की कोठरी को चंदन की कोठरी बनाने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा। इस मोके पर मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, रामलाल चौपड़ा, दिनेश गोरा, नगर परिषद के आयुक्त शुभम् गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, लालचंद यादव, धर्मेन्द्र यादव, भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, पवन चोपड़ा, बन्नालाल शर्मा, पार्षद बाबूलाल यादव, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, गजेन्द्र यादव, बाबूलाल सैनी, मोहन जलूथरिया, मोहन यादव, कुंदन सिंह, रफ़ीक नागोरी, अभिजीत बराला, नरोत्तम शर्मा, बाबूलाल नगलिया, अरविंद यादव, महेश सेरावत, बंशीधर बन्दावाला, मुरारी शर्मा, मुकेश जांगीड, चेतन सैनी, रामावतार कुलदीप, धर्मेन्द्र बंजारा, नितिन सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।