बाल अधिकारों व करुणामय समाज बनाने में सहयोग करने वालों का सम्मानित कर मनाया सुरक्षित बचपन दिवस
नारायणपुर / भारत कुमार शर्मा
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पेशन ( बाल आश्रम ) के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम चतरपुरा ,बास गोरधन ,बास नरबद में बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन में कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिवस को आज 11 जनवरी को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया गया । जिसके तहत सप्ताहिक कार्यक्रमों में आज सुरक्षित बचपन दिवस मनाते हुए 11 बाल मित्र ग्रामों के 24 लोगो को जो बाल अधिकारों , करुणामय समाज बनाने में सहयोग करने वालों को माला व साफा पहनाकर व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और महिलाओं को माला , चुनरी पहनाकर व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व में सुरक्षित बचपन सप्ताह के तहत विभिन गांवों में खेल-कूद , वाद विवाद , चित्रकला , निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर करुणामय समाज निर्माण और बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल अपराधों पर रोकथाम को लेकर विभिन्न आयोजन किए गए।इस दौरान ग्राम चतरपुरा सरपंच नीरज तोंनगरिया , उपसरपंच रोतानसिंह बाल मित्र समूहों के सद्स्य , ग्रामीणों सहित एसएमजीसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।