लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका बनी भ्रष्टाचार का अड्डा विधायक से की शिकायत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
सरकारी किले की खाई की जमीन व आम रास्ते को अवरूद्ध कर रहे दबंग लोगों के साथ साज बाज नजर आ रहे नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी । कस्बे के जागरूक नागरिकों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि कांग्रेस शासन काल पूर्व के अधिकारी आज तक पांव जमाए बैठे हैं। कर्मचारियों के व्यवहार जनता के लिए कोई मायने नहीं रखती है। नगर पालिका क्रमोनत के बाद अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा खुली लूट मचाई जा रही है ।अवैध पट्टे बिजली का कार्य खरीद घोटाला सड़क निर्माण नाली निर्माण सौंदर्य करण में मनरेगा इत्यादि अनेक योजनाओं में टेंडरो में भारी अनियमितता की गई है ।
लगातार इसे सूचनाओं के अधिकार के अंतर्गत जानकारी चाहिए गई थी। परंतु आज तक नगर पालिका द्वारा किसी भी पत्र का जवाब देना उचित नहीं समझा है। नगर पालिका में जमकर लूट की जा रही है ।जनसुनवाई में नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ का रिकॉर्ड जप्त कर उच्च स्तरीय जांच टीम भेजी जाए और नगर पालिका के घोटाले की जांच कराई जाए आज तक चुनाव नहीं होने से जनप्रतिनिधियों के अभाव में इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आम जनता त्रस्त है।लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में आये दिन सरकारी किले की खाई की जमीन व आम रास्तों पर पक्के निर्माण कब्जा कर अवरूद्ध करने वाले दबंग लोगों का सिलसिला जारी है। जिसकी शिकायत दर्ज करने के बाद भी नगर पालिका विभाग अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती दिखाई दी है।