श्री रामलला को उनके मूल स्थान (मंदिर ) में पुनः विराजित किए जाने के अवसर पर भरतपुर में होने वाले आयोजनों के लिए बैठक का आयोजन
वैर भरतपुर ....भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा एक बैठक का आयोजन ऑटोमोबाइल सोसायटी भवन पर किया गया ।बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में लगभग 500 साल के लंम्बे इंतजार व सभी के अथक प्रयासों के बाद श्री रामलला को उनके मूल स्थान (मंदिर) में पुनः विराजित किए जाने के अवसर पर भरतपुर में होने वाले आयोजनों का था। बैठक में जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, प्रवक्ता विपुल शर्मा, महेंद्र सिंह मग्गो ,समाजसेवी गिरधारी तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ,अनिल अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, देवेंद्र चामड, डॉक्टर प्रेम सिंह कुंतल, मोहन रारह मुख्य रूप से शामिल हुए। जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के उद्बोधन द्वारा बैठक की शुरुआत की गई। गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी लोगों से कहा कि यह हम सभी सनातन धर्मियों व भारतीयों के लिए विशेष अनुभूति के साथ-साथ गौरवान्वित करने वाले क्षण है।इन पलों को हम सभी को मिलकर सामूहिक रूप से आनन्द लेकर यादगार बनाना चाहिए। महेंद्र सिंह मग्गो ने कहा कि हम सभी को भरतपुर को सुन्दर व भव्य सजाना चाहिए,साथ ही जातियों के कुचक्र को तोड़कर सबको मिलकर प्रभु राम के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। क्योंकि प्रभु राम सभी के है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रथा को भी तोड़ना चाहिए कि अग्रसेन जयंती पर सिर्फ वैश्य ,परशुराम जयंती पर ब्राह्मण ,संत रविदास जयंती पर कोई जाति, गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सिक्ख इस तरह से अलग-अलग न बटकर सभी महापुरुषों की जयंती पर सामूहिक रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि महापुरुषों द्वारा कभी एक जाति विशेष के लिए कार्य नहीं किया गया। उनके द्वारा सभी समाज ,सभी जातियों ,संम्पूर्ण मानव जाति के हितार्थ कार्य किए गए और यही हमारी संस्कृति भी है। जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल इत्यादि द्वारा व्यापारियों को संबोधित किया गया। समाजसेवी गिरधारी तिवारी द्वारा राम मंदिर में भरतपुर के विशेष योगदान को याद दिलाते हुए बताया कि राम मंदिर के लिए राम लिखी हुई ईंटें सर्वप्रथम भरतपुर में ही बनी थी। कार सेवकों में सबसे पहले शहादत देने वाले भी भरतपुर से ही थे और राम मंदिर के निर्माण में उपयोग होने वाला पत्थर बंशी पहाड़पुर भरतपुर का ही है। इसलिए भरतपुर तो पूरी तरह से राम में ही है। इस मौके पर वहां उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों से भी इस आयोजन के लिए सुझाव मांगे गए। सभी के सुझाव सुन उन पर खुली चर्चा की गई। इन सभी सुझावों पर 13 तारीख को होने वाली बैठक में निर्णय लिए जाएंगे ।बैठक में बंटू भाई, अशोक शर्मा, मोहित गोयल, राकेश मित्तल, पवन, निर्भय सिंघल ,राजेंद्र ,दीनदयाल, प्रवीण जैन, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, मनीष मेहरा, राजा तनेजा, निरंजन मित्तल, रमेश चंद, लालाराम कुंन्तल, राजेंद्र गोयल इत्यादि के साथ-साथ सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।