राष्ट्रीय युवा दिवस पर धार्मिक पुस्तकों का वितरण कार्यक्रम आयोजित

Jan 12, 2024 - 19:52
 0
राष्ट्रीय युवा दिवस पर धार्मिक पुस्तकों का वितरण कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता सेवादल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया धार्मिक पुस्तकों का वितरण

पुस्तक पढ़ने से मनुष्य के व्यक्तित्व में एवं विचारों में परिवर्तन आता है

कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी)

पूरे भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामाजिक संगठन स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया। इस दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के पीछे स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शों को युवा पीढ़ी के सामने लाकर उन्हें जीवन में उतारकर आगे बढ़ाना है।राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य  सुंदर पाल सिंह शेखावत ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस  मनाया जाता है। भारत के महापुरुषों में से एक स्वामी विवेकानंद जी की आज 12 जनवरी 2024 को 161वीं जयंती मनाई। भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, उन्होंने न सिर्फ अपने भाषणों से बल्क‍ि अपने पूरे जीवन काल में जैसे उद्धरण प्रस्तुत किए वो दुनिया को स‍िखाने वाले हैं। उनके काम और विचार युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, युवाओं की विचारधारा और जीवन को सही दिशा देने के उद्देश्य 1985 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। इस खास अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में भाषण और प्रतियोगिताऐं जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखने का मौका मिल सकें।राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम के  अवसर पर धार्मिक पुस्तकों का वितरण हर वर्ष किया जाता है। जिसमें अखंड ज्योति, पाथेय कण व अन्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई। किताबें पढ़ने से हमारे व्यक्तित्व में गुणात्मक परिवर्तन आता है।  पुस्तकें हमारें लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती हैं साथ ही यथा समय लक्ष्य प्राप्ति में भी मददगार हैं। हममें से कई लोगों को अपने खाली समय में या सोने से पहले किताबें पढ़ने की आदत होती है क्योंकि पढ़ने से अवांछित तनाव पर काबू पाने में भी मदद मिलती है। इस कार्यक्रम के अवसर पर स्वच्छता सेवा दल के सक्रिय सदस्य हेमंत मोरीजावाला, गिरवर शर्मा, राहुल मंगल, सुमित बिदाणी, प्रधानाचार्य सुंदर पाल सिंह शेखावत, देवकरण जाट, महेंद्र कुमार योगी, नत्थूराम जाखड़, ममता, वंदना अन्नु तंवर, संतोष, सरोज, शालू शर्मा, सोना सैनी,राहुल कुमार,प्रमोद कुमार, लोकेश छावडी, व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................