अवैध मादक पदार्थों के अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार:अलवर, दौसा, गंगापुर सिटी व करौली समेत आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
दौसा जिले की महुवा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार तस्कर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा व नकदी बरामद की है।
महुवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो गांजा व तस्करी से कमाई करीब 95 हजार रुपए की रकम बरामद हुई। मामले में पुलिस ने मथुरा जिले के कृष्ण नगर मनसापुरी कॉलोनी निवासी अजय कुमार शर्मा तथा मथुरा के ही शांति नगर निवासी विनोद पंजाबी को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी पूर्व में अलवर जिले के गंज खेड़ली थाना इलाके में भी गांजा की सप्लाई करते हुए पकड़े गए थे। इन्होंने जमानत पर छूटते ही फिर से तस्करी शुरू कर दी। पुलिस दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।
दोनों आरोपियों ने जेल से जमानत पर छूटते ही फिर से तस्करी करना शुरू कर दिया। आरोपी यूपी व भरतपुर से बड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर अलवर, दौसा, गंगापुर सिटी व करौली समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। ऐसे में पुलिस मादक पदार्थ तस्कर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों का पता लगाने में जुटी है।