साइबर ठगों के विरूद्ध थाना जालूकी व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही:8 साइबर ठग को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
साइबर ठगों के विरूद्ध डीग पुलिस की कार्यवाही ➢ साइबर ठगों के विरूद्ध थाना जालूकी व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही ➢ ओएलएक्स के माध्यम से ठगी के मामले मे 08 आरोपी गिरफ्तार ➢ आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाईल बरामद
डीग, राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा जिले मे साइबर ठगों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ठगी करने वालो के विरूद्ध थानाधिकारी हीरालाल मीणा उ.नि. पुलिस थाना जालूकी एवं डीएसटी टीम द्वारा गांव चिरावल गुर्जर में दबिश देकर 8 OLX से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक जगह बैठकर ठगी कर रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीमों ने दबिश दी और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 17 मोबाइल भी जब्त किए हैं।
जालूकी थाना अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि गांव चिरावल गुर्जर में कुछ ठग एक जगह बैठकर सेक्सटॉर्शन और OLX से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद थाने का जाब्ता और DST टीम ने गांव में जाकर दबिश दी, तो वहां कई ठग फोन से ठगी कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। सभी ठगों की तलाशी ली तो कुल 17 मोबाइल मिले। जिन्हें चेक किया गया तो मोबाइल में सेक्स चैट, न्यूड वीडियो, ब्लैकमेल की चैटिंग, फर्जी सोशल मीडिया के अकाउंट मिले। जिसके बाद पुलिस 8 आरोपियों को थाने ले आई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की है।
कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 13.01.2024 को थानाधिकारी हीरालाल मीणा उ.नि. पुलिस थाना जालूकी के नेतृत्व में गठित टीम एवं डीएसटी टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सुचना पर ओएलएक्स - ठगी करने वालो के विरुद ग्राम चिरावल गुर्जर मे दबिश देकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अन्सार जाति मेव निवासी फरासका थाना जालूकी, आरिफ जाति मेव निवासी फरासका थाना जालूकी ,आबिद खॉं जाति मेव निवासी फरासका थाना जालूकी , शहरून खान जाति मेव निवासी फरासका ,फैजल जाति मेव निवासी भुतका थाना नगर , वारिस जाति मेव निवासी भुतका थाना नगर , शाहरूक जाति मेव निवासी भूतका थाना नगर उसमान जाति मेव निवासी भूतका थाना नगर जिला डीग को गिरफतार किया और थाना जालूकी पर धारा 419,420,120बी,467,468,471, भादस व 66ई, 67 आईटी एक्ट मे दर्ज कर गहनता से पुछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में थानाधिकारी हीरालाल मीणा उ.नि.थाना जालूकी, भवानीसिंह स.उ.नि थाना जालूकी, भानुप्रतापसिंह स.उ.नि थाना जालूकी, धीरज कानि ,कमलकिशोर कानि , देवेन्द्रसिंह कानि , हरिओम कानि , कमलेश कानि , पप्पूराम कानि , संजय कानि ,बलराम कानि , सुल्तानसिंह स.उ.नि. डीएसटी प्रभारी , प्रभु कानि., डीएसटी टीम ,यदुराज कानि. डीएसटी टीम , हनिफ कानि. डीएसटी टीम, नीरज कानि . डीएसटी टीम की अहम भूमिका रही ।