तिजारा की मोनी बाबा गौशाला में विशाल भंडारे एवं रागनी कंपटीशन के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार
तिजारा/ मुकेश शर्मा
तिजारा के अरावली पर्वत की पहाड़ियों में बसे सूरजमुखी के निकट मोनी बाबा गौशाला में आज मकर संक्रांति पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों द्वारा गायों का चारा और गुड़ खिलाया और उनके शरीर पर प्यार से हाथ फेरा। शहर एवं बाहर से आए हुए भक्तों ने मोनी बाबा की मूर्ति के सामने माथा टेककर आशीर्वाद ग्रहण किया, और गाय माता की सेवा की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौशाला पधारे तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ योगी ने सबसे पहले गायों के बाड़े में जाकर वहां के स्थान की सफाई की, और गौ माता को गौ ग्रास खिलाया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व दान देने और सेवा करने का दिन है इस दिन गरीब व्यक्तियों और गौ माता को सेवा करनी चाहिए और दान देना चाहिए। आज के दिन से ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर होने लगते हैं जिससे सर्दी में भी गिरावट आने लगती है। यह बहुत ही मन को प्रसन्न करने वाला दिन है। साथ ही विधायक ने कहा कि विधायक कोष की सबसे पहले जो भी किस्त आएगी उसका पैसा सबसे पहले गौशाला के लिए दिया जाएगा। और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बहुत ही जल्द मोबाइल टास्क पूरे क्षेत्र में काम करने लगेगी जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगा। इस अवसर पर विधानसभा के अलावा देशभर से आए हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और गौ माता की सेवा की।