25 जनवरी को उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाएगी ऐतिहासिक चुनर यात्रा:महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी के लगे बूटी
इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर रामेश्वर लाल सैनी के आवास पर मां शाकंभरी की चुनरी के लगे बूटियां -महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी के लगे बूटी ।
25 जनवरी को उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाएगी ऐतिहासिक चुनर यात्रा - मंगल पाठ , कीर्तन व प्रसादी का कार्यक्रम 24 जनवरी को ।
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जैसे-जैसे 25 जनवरी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही चुनर यात्रा की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है l मकर संक्रांति के अवसर पर इंद्रपुरा में कुआं बांकली पर रामेश्वर लाल सैनी के आवास पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां शाकंभरी की चुनरी की बूटियां लगाई l चुनरी यात्रा में शेखावाटी के अलावा राजस्थान के कई जिलों एवं विदेशों से भी लोग आकर भाग लेंगे व मां शाकंभरी के दरबार में धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे l यात्रा संयोजक मूलचंद सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की 24 जनवरी को जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन में माता का मंगल पाठ, कीर्तन एवं प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा अगले दिन 25 जनवरी को चुनरी यात्रा शुरू होगी जो उदयपुरवाटी के मुख्य मार्गो से होती हुई मां शाकंभरी सकराय धाम तक पहुंचेगी एवं मां के दरबार में अर्पित होगी l चुनर यात्रा को लेकर उदयपुरवाटी में तैयारियां जोर-जोर से चल रही है l इस दौरान लक्ष्मी देवी , मंजू देवी, गीत देवी, सुनीता देवी, संतोष देवी, सुनीता देवी, ज्योति, संतोष ,कांता देवी ,तीजा देवी, अनीता देवी, सुश्री कमल सैनी, सुश्री कविता सैनी ,सुश्री निकिता सैनी, सुश्री नित्या सैनी, सुश्री नेहल सैनी ,सुश्री सुनीता सैनी सहित सैकड़ो में लाइन मौजूद रही l