मकर संक्रांति के अवसर पर नयागांव में भजन-जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन

Jan 16, 2024 - 07:43
 0
मकर संक्रांति के अवसर पर नयागांव में  भजन-जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन


रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र में मकर-संक्रांति पर्व बडी़ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने खूब दान पुण्य किए और गोशालाऔ मे जाकर गायों को हरा चारा व गुड खिलाया वहीं माचाड़ी कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत पाड़ा के ग्राम नयागांव-माचाड़ी में मकरसंक्रांति व अयोध्या में राम मंदिर स्थापना को लेकर सरपंच बिमला / बाबूलाल उर्फ़ गुटयारी यादव ने ग्रामवासियों के सानिध्य में व स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना के मुख्यातिथ्य मे नयागांव-माचाड़ी के भोले बाबा (जोहडी वाले) के मंदिर पर पोष बड़ा व भजन-जिकड़ी दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद भोजन प्रसादी के साथ विशाल भंडारा शुरू हुआ तथा शाम को पोष बड़े का प्रसाद सभी को दिया गया और उसके बाद रात्रि को भजन जिकड़ी दंगल का आयोजन जिसमे मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रिय विधायक मांगेलाल मीणा व उनके साथ उपस्थित रहे डॉ गोपाल तिवाड़ी बैरर , सरपंच नवल गुर्जर , बिशन सिंह , भूतपूर्व सरपंच रामकरण मीणा गुरिया , बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर भजन जिकड़ी दंगल का शुभारंभ किया। 

सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर और महिलाओं को शांल उड़ाकर स्वागत किया गया तथा अतिथियों का स्वागत करने के लिए छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रंगोली व पेंटिंग तैयार की गई जिस पर विधायक व ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों के उत्कृष्ट कार्य के लिए व उत्साह वर्धन के लिए प्रमाण पत्र , पैन कॉपी व प्रशस्ति-पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रिय विधायक मांगेलाल मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों  से कहा कि मैं विधायक नहीं बना हू  विधायक तो आप सभी बने है। मैं आप सब के बीच में रहकर एक सेवक की तरह कार्य करूंगा और किसी को कोई परेशानी भी नहीं आने दूंगा। 
मेरे द्वारा जो भी विकास के कार्य होंगे,वह आपके बीच में रहकर होगें। विधायक ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व दान पुण्य का पर्व होता है जिसमें गौ दान सबसे बड़ा दान बताया है। उन्होंने गाय पालने और उनकी सेवा करने की जानकारी दी।
तब उपस्थित लोगों ने विधायक से कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाया जाए। 
इस पर विधायक ने कहा कि मैं गोमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने का पूर्ण प्रयास करूंगा। उसके बाद क्षेत्रिय विधायक ने उपस्थित साधु संतों का आशीर्वाद लेकर मीणावाटी भजन सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
उनके बाद कलाकार सुनीता छोकर , मोहर सिंह कटी घाटी ,गोरी शास्त्री , कमल सिंह बड़ौदा कान आदि कलाकारों ने भजन जिकड़ी दंगल में एक से बढ़ कर एक भजन सुनाए। भजनों को सुनकर वहां बैठे हुए लोग ताली बजाने लगे और कुछ लोग नाचने भी लगे। कलाकारों की उपस्थित लोगों ने सराहना की।
मिडिया को यह सारी जानकारी पाडा सरपंच पति बाबूलाल (गुट्यारी) यादव द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................