भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीले चावल एवं किया पत्रकों का वितरण
राजगढ़,अलवर
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव सकट में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या से आए पीले चावल और पत्रकों को घर घर वितरित किया गया।
वहीं सखी मंडल की महिलाओं ने रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के महंत रमाकांत जैमन के सानिध्य में पूजित अक्षत, राममंदिर के छाया चित्र तथा पत्रकों का वितरण करने के साथ ही मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।
भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर भगवान श्री राम का भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे व हनुमान जी का भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना एवं खाटू श्याम जी का भजन श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे भजनों की प्रस्तुतियों देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी बना दिया।
इस अवसर पर मंदिर में विराजित हनुमान जी राम दरबार द्वारकाधीश व शिव परिवार की प्रतिमा की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर सेवक उमाशंकर मेहरवाल, पं रूप किशोर जैमन, मीरां मेहरवाल,पुष्पा जैमन, गीता पारीक, कमलेश प्रजापत, सरोज, सावित्री, गीता, शांति, विमला, काली, संतो, ममता, मगनी, सीमा, लाली, गुड्डी, पूनम सहित अन्य महिलाए मौजूद थी
- अनिल गुप्ता