अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारभ्भ

Jan 16, 2024 - 19:21
Jan 16, 2024 - 20:25
 0
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारभ्भ

भरतपुर, 16 जनवरी। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।

 विंग कमाण्डर अभिषेक सिंह ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे तथा 12 वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किस भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला 17 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से 6 फरवरी 2024 की रात 11 बजे तक भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow