कालाडेरा में उषा सोशियल सर्विस ने भामाशाह के सहयोग से नि:शुल्क सिलाई मशीनें की भेंट
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ )
उषा सोशियल सर्विस से जुडे भामशाहों के सहयोग से राजस्थान के गांवों में जरुरतमंद महिलाओं को नि शुल्क उषा सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे गांवों की जरुरतमंद महिलाएं सिलाई सिखाकर व सिलाई कार्य कर आमदनी कर रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को कालाडेरा में संचालित उषा सिलाई स्कूल में आज आसपास के गांवों की जरुरतमंद महिलाओं को उषा सिलाई स्कूल संचालिका सन्तोष कुमावत, पूर्व उप सरपंच कालाडेरा मुकेश पंचोली, रजीविका गोविन्दगढ के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार के हाथों सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। जिसमे गीता देवी डुंगरी खुर्द को 2 सिलाई मशीन , सँजु कुमावत हीरा का बास को 2 सिलाई मशीन , बसंती कुमावत , सुनीता तिवारी मोनिका शर्मा कालडेरा को 1-1 सिलाई मशीन व सभी महिलाओं को एक एक प्रेस दी गई । मशीनें प्राप्त करने के बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली तथा सभी महिलाओं ने भामाशाह समूह को बहुत बहुत धन्यवाद दिया । उप सरपंच व रजीविका प्रोजेक्ट मैनेजर ने भी महिलाओ का हौंसला बढाया। इस मौके पर जन कला साहित्य मंच संस्था के कोर्डिनेटर श्याम सुन्दर शर्मा व अन्य ग्रामीण मौजुद रहे ।