होलिका दहन:- त्रिग्रही योग में आज शाम 6:26 से 6:38 बजे तक रहेगा सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
जयपुर,राजस्थान
होलिका दहन फाल्गुन मास में शुक्ल पक्ष की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा में भद्रा रहित करना शास्त्रोक्त बताया गया है होलिका दहन के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त प्रदोष युक्त गोधूलि बेला में शाम 6:26 से 6:38 तक रहेगा।
रवि योग सहित अन्य योग संयोगो में फाल्गुन मास में चतुर्दशी युक्त पूर्णिमा में सोमवार को होलिका दहन होगा होली पर कुंभ राशि में शनि ,सूर्य ,बुध के रहने से करीब 30 वर्ष बाद त्रिग्रही योग बनेगा। पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार इसके अलावा संपूर्ण प्रदोष काल में भी होलिका दहन किया जा सकता है प्रदोष काल शाम 6:26 से रात 8:55 तक रहेगा । पूर्णिमा सोमवार शाम 4:18 से मंगलवार शाम 6:10 तक रहेगी।