किशनगढ़बास थाने में एसीबी की कार्यवाही: एएसआई दारा सिंह सहित दलाल लल्लू खान को किया गिरफ्तार
खैरथल- तिजारा जिले के किशनगढ़ बास पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर की टीम ने बड़ी कार्यवाही अंजाम देते हुए रिश्वत के मामले में एक दलाल सहित थाने के सहायक उप निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि थाना किशनगढ़ क्षेत्र के एक गांव से अज्ञात चोरों के विरुद्ध भैंस चोरी के मामले में परिवादी सरपूदीन खान के भाई साहबदीन को झूंठा फंसाने से बचने के लिए जाँच अधिकारी उप निरीक्षक दारा सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।रिश्वत की मांग का सत्यापन किए जाने पर जांच अधिकारी दारासिंह द्वारा 30,000/रूपये की मांग की जा रही थी। रिश्वत मांगे जाने के सत्यापन के आधार पर किशनगढ़ बास थाने में ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मामले में जांच अधिकारी दारासिंह के दलाल खोहाबास निवासी लल्लू खान ने ₹5,000/ तथा एएसआई दारासिंह ने 25,000/रूपये लिए जो ट्रेप कार्यवाही के दौरान उनकी जेबों से बरामद की गई है।
परिवादी सरपू दीन पुत्र ईसब खान निवासी चोर बसई, थाना किशनगढ़ बास नें मामले में 15 जनवरी को लिखित शिकायत की थी। रिश्वत के आरोपियों से एसीबी टीम पूछताछ कर रही है।