विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को नारायणपुर उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण बुनकर की अध्यक्षता में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उपखंड का कोई भी नागरिक घर बैठे ही योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है।जिसको लेकर एसडीएम ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों चिकित्सकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचे जिसका प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के ग्रामीण पात्र परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं, लेकिन आप घर बैठे ही मोबाइल ऐप के जरिए योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मीटिंग में मुख्य रूप से सभी योजनाओं को आमजन को लाभ मिले इसके लिए सभी विभागों को प्रेरित किया गया और निर्देशित किया गया कि कोई भी आमजन योजना से वंचित नहीं रहे मुख्य बात यही रही कि उज्ज्वला योजना आयुष्मान योजना जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री बीमा जैविक खेती आंगनबाड़ी के माध्यम से पौष्टिक आहार आदि योजनाओं के संबंध में अच्छे कार्य करने पर पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया ।सभी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित और प्रसारित करने का भी संदेश दिया गया ।आमजन ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाए इसके लिए बताया गया और छाया ,पानी सभी की उचित व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में कैंप आयोजित हो सकेऔर 100% परिणाम हर कैंप के अंदर मिल सके