अलवर जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा ने पंचायत समिति रैणी कार्यालय और जामडोली पंचायत के विकास कार्यो का किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा (आईएएस) ने रैणी क्षेत्र का दौरा किया और पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत-जामडोली के मनरेगा कार्य और एसबीएम के तहत कराये गए कार्य , एमएलए लैड से स्कूल मे कमरा निर्माण कार्य व आगनबाडी भवन निर्माण कार्य एवं आदर्श अमृत सरोवर कार्य तथा मैजिक पिट , सामुदायिक शौचालय और जोगी मोहल्ला आरआरसी निर्माण कार्य सहित कई अन्य कार्यो का भौतिक सत्यापन कर निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ वर्मा ने अवरूद्ध हुई नालियो को सुचारू रूप से चालू कराने के निर्देश दिए।
इसी दौरान जामडोली वीडीओ ने मोडल तालाब निर्माण हेतु जगह प्रस्तावित के लिए मांग की तो सीईओ ने सम्बन्धित पटवारी से उचित किस्म की जमीन की जमाबंदी खसरा गिरदावरी लेने के लिए वीडीओ को निर्देश दिए , इस दौरान इनके साथ मे रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा सहित स्थानीय सरपंच मोहरबाई व जेटीए व एईएन भी साथ मे रहे।
इसके बाद सीईओ ने पंचायत समिति रैणी कार्यालय मे आकर सभी स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक ली तथा सभी जनहित योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई जैसे कि आवास योजना , मनरेगा सहित सभी मे शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए और सौ दिवसीय कार्य योजना एवं समस्त विभागीय योजनाओ को निर्धारित समय पर प्रगति रिपोर्ट सुनिश्चित रूप से कराने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान पंचायत समिति कार्यालय मे सहायक अभियन्ता , अति.विकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा और मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा के द्वारा दी गई है।