सीकरी में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वी पुण्यतिथि मनाई
सीकरी,डीग (जयराम सैनी)
18 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र सीकरी पर संस्था के मुख्य संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 55 व पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सभी को ईश्वरीय महावाक्य सुनाकर की गई फिर भगवान को भोग लगाया गया तत्पश्चात सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने बाबा के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा परमपिता परमात्मा निराकार ज्योति बिंदु शिव बाबा को धरा पर लाने के साकार माध्यम बने इसलिए उन्हें भागीरथ भी कहते हैं
ब्रह्मा बाबा ईश्वरीय ज्ञान यज्ञ के संचालन के निमित्त होते हुए भी बहुत ही निर्माण और मधुर व्यक्तित्व के धनी थे वे सदैव परमात्मा के ऊपर संपूर्ण निश्चयवान रहे जिससे विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिर रहे वे सभी को सदैव भगवान की याद दिलाया करते थे और कहते कि सदा अपने को आत्मा समझकर परमात्मा को याद करो वे अक्सर कहा करते बच्चे अपने जीवन को सादगी संपन्न और दैवी गुणों से संपन्न बनाओ ब्रह्मा कुमार विजय भाई ने बताया ब्रह्मा बाबा सदा स्वयं के प्रति चेक करते कि मैं आत्मा परमात्मा की श्रीमत अनुसार कितना चलता हूं। ब्रह्मा कुमार गोविंद भाई ने ब्रह्मा बाबा की स्मृति का गीत गाया। और बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ब्रह्मा कुमार लेखराज आढ़ती ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभ भावनाऐं व्यक्त कीं तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ब्रह्मा कुमार मुरारी भाई ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंतर्गत देवा, सुमन, रजनी, कमल, शारदा,रूक्मणी आदि मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया ll